बिहार की नई एनडीए सरकार ने लालू परिवार को बड़ा झटका दिया है। पटना में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित सरकारी बंगले को अब लालू परिवार को खाली करना होगा। दरअसल यहीं पर पूरा लालू परिवार रहता है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजा है और उन्हें नया आवास भी आवंटित कर दिया गया है।
20 साल बाद राबड़ी देवी को खाली करना होगा आवास
पिछले 20 सालों से राबड़ी देवी अपने पूरे परिवार के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर रहती थी। वहीं अब राबड़ी देवी का नया ठिकाना आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड होगा। वर्ष 2006 से लालू परिवार इसी 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में रहता था। वहीं इस मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। रोहिणी आचार्य ने कहा कि यही सुशासन बाबू का मॉडल है।
रोहिणी ने नीतीश सरकार को घेरा
रोहिणी आचार्य ने आदेश की प्रति को X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालेंगे? सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।”
जमीन, बालू और शराब माफियाओं को सम्राट चौधरी की चेतावनी, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला
राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं और राजद की विधान परिषद में नेता भी हैं। लालू यादव भी इसी आवास में कई सालों से रह रहे हैं और राजनीतिक गतिविधियों का यह केंद्र भी माना जाता है। पिछले 20 सालों में लालू परिवार ने हर बड़े राजनीतिक फैसले इसी आवास से लिए।
बता दें कि भवन निर्माण विभाग जेडीयू कोटे से मंत्री बने विजय चौधरी के पास है। ऐसे में यह फैसला और भी अहम माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के करीबी मंत्री ने ऐसा फैसला लिया है। हालांकि जो नया आवास आवंटित किया गया है, वह भी कैबिनेट मंत्री के स्तर का है क्योंकि राबड़ी देवी राजद की विधान परिषद में नेता है और उन्हें मंत्री जैसे सुविधाओं वाला आवास नियम अनुसार मिलना चाहिए।
