बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बीजेपी के रवि किशन और राजद के खेसारी यादव भी वाकयुद्ध जारी है। अब खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर रवि किशन को जवाब दिया है। खेसारी लाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं धर्म के विरोध में कभी नहीं रहा और मैं धर्म के विरोध में आज भी नहीं हूं।”
खेसारी यादव ने कहा, “लेकिन जो धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, धर्म के नाम पर भड़कते हैं मैं उन का विरोधी हूं और उनको लगता है कि मैं उनकी सोच का विरोधी हूं तो मैं धर्म का विरोधी हो गया।”
‘कॉलेज और शिक्षा भी जरूरी’
छपरा से राजद प्रत्याशी ने कहा, “मैंने राम के बारे में थोड़ी कुछ कहा। मैंने बोला कि भाई मंदिर जरूरी है लेकिन कॉलेज भी तो जरूरी है, शिक्षा भी तो जरूरी है, अस्पताल भी तो जरूरी है, लोगों के रोजी-रोजगार भी तो जरूरी है, आप सिर्फ मंदिर मस्जिद बनाकर लोगों को कितना रोजगार दोगे।”
खेसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, “श्रद्धा दिल में होती है किसी भगवान के लिए, मंदिर में भगवान नहीं होते हैं हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी…”
उन्होंने कहा, “आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या… और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं।”
‘रवि भैया का मरने के बाद का प्रोसीजर बहुत प्यारा होता है’
खेसारी यादव ने फिर रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा, “आपने उनका बयान सुना होगा…माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सामने बोल रहे हैं कि तुम लोग यहां गोरखपुर में मारोगे तो सीधे स्वर्ग जाओगे… वह जीते जी आपको कुछ नहीं देंगे, मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यार होता है.. वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है…”
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: अल्पसंख्यकों की उपमुख्यमंत्री पद पर निगाह, राज्य की आबादी में करीब 18%, 60 सीटों पर अहम भूमिका
