मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां टाइफाइड और मलेरिया का शक होने पर जांच कराने गए एक शख्स को डॉक्टर ने प्रेग्नेंट बता दिया। मामला जिले की फूप तहसील का बताया जा रहा है। पहले तो डॉक्टर ने गलती से लिखे जाने की बात कही, लेकिन फिर मामले ने तूल पकड़ा तो वह क्लीनिक छोड़कर भाग निकला।
वायरल हुई रिपोर्टः पैथोलॉजी लैब की तरफ जारी की गई जांच रिपोर्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि लैब की रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी वाले कॉलम में ‘पॉजिटिव’ लिखा हुआ है।

क्लिनिक बंद कर भाग गया डॉक्टरः पीड़ित शख्स की पहचान 45 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। सुरेश शनिवार (5 जुलाई) को डॉक्टर वीके वर्मा के पास गए थे, उन्हें जांच कराने के लिए भेज दिया। गलती सामने आने के बाद वर्मा ने पैथोलॉजी लैब की गलती छिपाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह उन्हीं की गलती से लिखा गया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो वे अपना क्लिनिक भी बंद करके भाग गए।
National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
सील हुई लैब, संचालक पर होगी कार्रवाईः प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद सीएमएचओ डॉक्टर जेपीएस कुशवाह के निर्देश पर पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया है। लैब संचालक पर भी कार्रवाई की बात की जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा चलती रही। पुरुष मरीज को प्रेग्नेंट बताए जाने से हर कोई हैरान है।
Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें