उत्तराखंड के भीमताल कस्बे के पास बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 24 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी। भीमताल के पास बस का नियंत्रण बिगड़ गया और 1,500 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। घायलों को भीमताल ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले लोगों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
क्या जानकारी है?
इस मामले से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ की एक टीम स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर भीमताल बस दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। समाचार वेबसाइट अमर उजाला के मुताबिक एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। ।फिलहाल नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान चला रही है। कई यात्रियों को अब तक बचाव अभियान के तहत रेसक्यू कर कर लिया गया है।
अन्य खबर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शव को पंजाब लेकर जा रही एंबुलेंस का देर रात एक्सीडेंट हो गया। जाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम से हुए एनकाउंटर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे। एक्सीडेंट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शव पंजाब जाते हुए रामपुर बाई पास पर एम्बुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
उत्तराखंड से जम्मू-कश्मीर तक बर्फ की चादर के नज़ारे, हिमाचल में तीन नेशनल और कई स्टेट हाइवे बंद
पीलीभीत में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शव को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। इन शवों को पंजाब की मोबाइल फोरेंसिक वैन से ले जाया जा रहा है। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शवों को पंजाब पुलिस अपने गृह राज्य ले गई। टक्कर के बाद किसी दूसरे वाहन से शव और परिजनों को रवाना किया गया।