Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिलहाल जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में है। रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिले के हीरानगर मोड़ से यात्रा एक बार फिर शुरू हुई। इस दौरान कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के सांबा में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुरक्षा एजेंसियां जो कहेंगी हम उसका पालन करेंगे।

“हमारा मकसद राहुल जी की सुरक्षा”

कांग्रेस प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारे लिए राहुल गांधी की सुरक्षा सर्वोपरि है। उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर हमें जो सलाह दी जाएगी हम उसपर पूरी तरह अमल करेंगे। हर एक भारत यात्री का मकसद यह है कि सुरक्षा के मामले में कोई समझौता और संदेह नहीं है।

हाई अलर्ट के बीच जारी है यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह सांबा जिले में दुग्गर हवेली तक लगभग 22 किमी की दूरी तय कर चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर खासा ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने राहुल गांधी और उनके साथ चलने वालों के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है। हाई अलर्ट के बीच जम्मू शहर के नरवाल इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोटों से दहल उठा था जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

राहुल गांधी सोमवार को जम्मू शहर के विजयपुर से सतवारी चौक तक अपना पैदल मार्च शुरू करने से पहले सांबा के नानक चक में रात भर रुकेंगे। जहां वह दोपहर 1 बजे के आसपास एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी 24 जनवरी को जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यात्रा 30 जनवरी को राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त हो जाएगी।