Bharat Bandh 2024: सुप्रीम कोर्ट के रिजर्वेशन को दिए गए हालिया आदेश को लेकर बुधवार को कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया। इसका ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में नहीं देखने को मिला है। रिजर्वेशन के समर्थन में प्रदेश के कई हिस्सों में दलित समुदायों ने जुलूस निकाले, पदयात्रा की और प्रदर्शन भी किया। हालांकि, यूपी में ज्यादातर दुकानें बंद नहीं हुई और रोजाना की तरह कामकाज भी चलता रहा।
भारत बंद के ऐलान के बाद में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसी राजनीतिक पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है। राज्य की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज और उसके आसपास के कुछ रास्तों पर राजनीतिक कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन किया। इसकी वजह से ट्रैफिक पर काफी ज्यादा असर पड़ा। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई।
दुकानें और बाजार खुले रहे
भारत बंद के बाद भी दुकानें और बाजार खुले ही रहे। कारोबार भी रोजाना की तरह ही चलता रहा। रिजर्वेशन के समर्थन में अंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा हुए। भारत बंद को देखते हुए प्रयागराज में आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया। वहीं अब अगर बात आगरा की करें तो यहां पर विरोध-प्रदर्शन में एक ग्रुप ने पैदल मार्च निकाला और नारे भी लगाए। कानपुर में भी इस तरह का नजारा देखने को मिला। शहरों में बसें भी सही तरीके से चलती ही रहीं।
इन जिलों में निकाला जुलूस
उन्नाव, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, संभल, जालौन, इटावा, मथुरा, हाथरस और गोरखपुर समेत कई जिलों में भी रिजर्वेशन के समर्थन में कई संगठनों ने जुलूस निकाला। इतना ही नहीं प्रदर्शन भी किया। प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने पार्टी ऑफिस में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता रिजर्वेशन को खत्म करने के विरोध में हैं। हम इस बारे में डीएम को एक ज्ञापन देंगे।
फूट डालो और राज करो की साजिश कभी कामयाब नहीं होने देंगे- चंद्रशेखर आजाद
अब बात पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की करें तो बिजनौर, सहारनपुर और आसपास के जिलों में विरोध मार्च निकाला गया। आजाद समाज पार्टी (kashiram) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज का जन आंदोलन केंद्र और राज्य सरकारों को एक साफ मैसेजे है कि अब बहुजन समाज फूट डालो और राज करो की साजिश को कभी भी कामयाब नहीं होने देगा।
पुलिस महानिदेशक ने भी खुद निगरानी की
बंद के आह्वान से पहले पुलिस ने भी राज्य में सतर्कता का काफी बढ़ा दिया था। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने खुद भी राज्य के पुलिस हेडक्वार्टर से निगरानी की। बता दें कि भारत बंद के समर्थकों ने केंद्र सरकार ने यह मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक अध्यादेश लाकर रद्द कर दिया जाए।