Bengaluru Traffic Congestion: बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या सिर चढ़कर बोल रही है। सुबह के समय में सड़कों पर इस कदर ट्रैफिक बढ़ जाता है कि उसे संभालना भारी पड़ जाता है। फिलहाल पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना तैयार की है।
पुलिस के ताजा दिशा निर्देश के मुताबिक, बेंगलुरू में सुबह 8.30 के बाद कोई स्कूल बस सड़क पर नहीं दिखेगी। अगर बस दिखी तो स्कूल मालिक को भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। पुलिस की सख्त हिदायत है कि बच्चों को लाने का काम स्कूल बसें 8.15 तक पूरा कर लें। उसके बाद बसों को स्कूल के आसपास कहीं पर खड़ा कर लिया जाए।
दरअसल, पुलिस की दिक्कत है कि सुबह के समय में स्कूलों के पास के इलाके में जाम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। साढ़े आठ बजे के बाद के समय में लोग अपने दफ्तरों का रुख भी करने लगते हैं। स्कूल बसों की सड़क पर मौजूदगी समस्या को बढ़ा देती है। बेंगलुरु के ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर एमए सलीम का कहना है कि ये समस्य लंबे अरसे से देखी जा रही थी। शहर में स्कूलों के साथ कुछ दूसरी व्यावसायिक महत्व वाली जगहों पर दाम काफी ज्यादा देखा जा रहा था।
रेजीडेंसी रोड पर ये समस्या बहुत ज्यादा देखी जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि स्कूल संचालकों से कहा गया है कि वो बच्चों की क्लास थोड़ा जल्दी शुरू करें। अभिभावकों के लिए भी एक रोड मैप तैयार किया गया है। उनके स्कूल में जाने का रास्ता एक होगा और आने का दूसरा। वो अपने बच्चों को स्कूल में प्ले ग्राउंड के पास छोड़कर दूसरे रास्ते से बाहर आ जाएंगे। अभी वो स्कूल के बाहर वाहन लेकर खड़े रहते थे।
बच्चों को ड्रॉप करने की कवायद भी पुलिस को खासी भारी पड़ रही थी। पुलिस का कहना है कि हालांकि ये योजना नई नहीं है लेकिन इसे कड़ाई से लागू नहीं किया जा रहा था। अब इसे लेकर संजीदगी से काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि सेंट्रल बिजनेस एरिया में ट्रैफिक ठीक रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को लगाया जा रहा है।