कर्नाटक के कोलार जिले में लोगों ने एक को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर को जमकर पीटा। सोमवार (29 अप्रैल) को हुई इस घटना की वजह एक महिला को इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर की गई जालसाजी बताई जा रही है। आरोपी की पहचान श्रीनिवास के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर एक महिला से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। एक स्थानीय महिला ने निवेश पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद में मैनेजर पर भरोसा कर डेढ़ करोड़ रुपए का निवेश किया था। बाद में आरोपी महिला के पैसे लेकर भाग गया।
30 लोगों ने मैनेजर को पीटाः सोमवार (29 अप्रैल) को स्थानीय लोगों को पता चला कि उसने एक और बैंक खोला है तो उसके दफ्तर में जाकर उसे जमकर पीट डाला। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पूरी घटना को एक मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्ड भी किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में लगभग 30 लोग मैनेजर को पीटते और गालियां देते दिख रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग पीटने वालों को रोकते भी दिखे। आखिरकार आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया, इस मामले की जांच चल रही है।
पुणे में पुलिस वाला बनकर महिला को ठगाः ठगी का ही एक और मामला महाराष्ट्र के पुणे में भी सामने आया है। वहां 32 वर्षीय एक शख्स ने एक महिला से कथित तौर पर 55,750 रुपए ठग लिए। आरोपी ने पुलिस वाला बनकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला को कहा कि वह पुलिस कोटा से एक टू-व्हीलर खरीदेगा और उसे कम कीमत पर बेच देगा। उसने महिला को सस्ता वाहन दिलाने का झांसा देकर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए रकम ले ली। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।