Ravik Bhattacharya, Atri Mitra

रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान बंगाल के हुगली में दंगे हुए। हुगली में रिशरा स्टेशन के पास रेल गेट नंबर 4 के एक तरफ दूध की पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक के बक्सों से ढके पत्थरों के ढेर लगे थे, जबकि दूसरी तरफ पुलिस और आरपीएफ के जवानों (RPF personnel) की बड़ी टुकड़ी पहरा दे रही थी। लगभग पांच दिनों तक हुगली और आसपास के हावड़ा जिले में तनाव बना रहा।

रात 10 बजे के आसपास सड़क पर झड़पें रेलवे पटरियों पर फैल गईं। पश्चिम बंगाल के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात रुका रहा, क्योंकि लोगों के दो समूह रेलवे फाटक के दोनों ओर एकत्र हुए और ट्रेनों और एक दूसरे पर पत्थर फेंके। रेलवे फाटक के पास एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि यह एक अलग समुदाय के सदस्यों द्वारा दो युवकों पर हमला करने की अफवाह हो सकती है।

पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारियों ने कहा कि आखिरकार तीन घंटे के बाद रेल यातायात फिर से शुरू हो गया और पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी खड़ी हो गई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा (Eastern Railway CPRO Kaushik Mitra) ने कहा, “रिशरा घटना के कारण छह लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गईं और तीन एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही हैं।”

झड़प में घायल हुए लोगों और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस तथा रेलवे अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं देखूंगा, विश्लेषण करूंगा, पहुंचूंगा, निर्णय लूंगा और फिर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी। हम कभी भी गुंडों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। बंगाल लंबे समय से राजनीति की इस तरह की आपराधिक घटनाओं को झेल रहा है, हम इसे खत्म कर देंगे। भीड़तंत्र को जड़ से खत्म करने के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार, राजनीतिक दल, मीडिया और आम लोग हाथ मिलाएंगे।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि वह किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाने देंगी। पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हुगली और हावड़ा में हुई हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ है। वे बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए दूसरे राज्यों से भाड़े के ‘गुंडे’ लाए। यह हमारी संस्कृति में नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।”