मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे व पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी को अगले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने पर विचार कर रही हैं। पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद उनको मंत्रिमंडल में भी जगह दी जा सकती है। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने यहां इसकी जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्बेद राय का कहना है कि अभिषेक निश्चित तौर पर एक बेहतर उम्मीदवार हैं। डायमंड हार्बर इलाके के सांसद के तौर पर वे बेहतरीन काम कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार बनने पर किसी को आश्चर्य नहीं होगा।
ममता ने साल 2012 में पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष के तौर पर अभिषेक को राजनीति में जगह दिलाई थी। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में उनको डायमंड हार्बर सीट से उम्मीदवार बनाया गया। वे वहां से चुनाव जीत गए। बीते साल ही अभिषेक को युवा शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक के अलावा तमलुक से पार्टी के सांसद शुभेंदु अधिकारी को भी विधानसभा का टिकट मिलना लगभग तय है। पूर्व मेदिनीपुर में पार्टी का आधार मजबूत बनाने व विकास कार्यों के चलते वे फिलहाल ममता के बेहद करीबी हैं। बीते दिनों मेदिनीपुर की एक रैली में ममता ने कहा था कि वे शुभेंदु को अपनी सरकार में मंत्री बनाना चाहती हैं ताकि वे लोगों के लिए और बेहतर काम कर सकें।