बिहार के खगड़िया जिले की बेलदौर विधानसभा सीट इस बार फिर चर्चा में है। यहां जेडीयू के पन्ना लाल पटेल और कांग्रेस के मिथिलेश कुमार निषाद के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। 2008 में परिसीमन के बाद बने इस क्षेत्र में अब तक हुए तीनों चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) ने जीत दर्ज की है। इस बार विपक्ष पूरी ताकत झोंककर मुकाबला दिलचस्प बना रहा है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

गंगा के मैदान में बसा बेलदौर पूरी तरह ग्रामीण इलाका है। कोसी नदी यहां की जीवनरेखा है और खेती-बारी ही लोगों का मुख्य सहारा है। जिला मुख्यालय खगड़िया से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित यह इलाका विकास के मामले में अब भी पिछड़ा है। यहां के मतदाता शांत स्वभाव के माने जाते हैं, लेकिन हर चुनाव में उनका रुझान सत्ता की दिशा तय करता है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE

विधानसभा चुनाव 2020 का हाल

क्रम संख्या उम्मीदवारपार्टीवोट
1पन्ना लाल सिंह पटेलजेडीयू 56541
2चंदन कुमार उर्फ ​​डॉ चंदन यादवभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)51433
3मिथिलेश कुमार निषादलोक जन शक्ति पार्टी (LJP)31229

पन्ना लाल पटेल 2010 से लगातार तीन बार विधायक बने हैं, लेकिन हर चुनाव में उनकी जीत का अंतर घटता गया है। 2010 में उन्होंने 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि 2020 में यह अंतर घटकर सिर्फ 5,108 रह गया। इसे उनके कमजोर होते जनाधार का संकेत माना जा रहा है। हालांकि अब एलजेपी (रामविलास) के एनडीए में आने से जेडीयू को पिछले वोट बिखराव की चिंता नहीं है।

विधानसभा चुनाव 2015 का हाल

क्रम संख्या उम्मीदवारपार्टीवोट
1पन्ना लाल सिंह पटेलजेडीयू 63216
2मिथिलेश कुमार निषादलोक जन शक्ति पार्टी (LJP)49691
3विजय कुमार पांडवनिर्दलीय15604

बेलदौर सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है। कांग्रेस से मिथिलेश कुमार निषाद, जेडीयू से पन्ना लाल पटेल, जबकि एएपी और JSP के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इस क्षेत्र में करीब 3.20 लाख मतदाता हैं, जिनमें अधिकतर किसान हैं। अब देखना यह है कि क्या नीतीश कुमार की जेडीयू चौथी बार बेलदौर में जीत का रिकॉर्ड बनाए रखेगी या कांग्रेस यहां कोई नया इतिहास रचेगी।