Begusarai Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। दो चरणों में हुए मतदान की गिनती शुरू हो चुकी है। बिहार में जब भी बीजेपी की बात होती है, तो बेगूसराय विधानसभा सीट का जिक्र जरूर होता है। यह एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां पर राजद कभी नहीं जीत पाई है तो बीजेपी का इस सीट पर दबदबा रहा है। बेगूसराय विधानसभा सीट पर वर्ष 2000 से 6 बार बीजेपी जीत चुकी है। वहीं 2015 में बीजेपी के विजय रथ को कांग्रेस ने रोका था।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
भाजपा कुंदन कुमार
कांग्रेस अमिता भूषण
जन सुराजसुरेंद्र कुमार सहनी

बीजेपी और कांग्रेस से कौन उम्मीदवार?
हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव बीजेपी ने इस सीट पर फिर से जीत हासिल कर ली थी। 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेगूसराय से अपने विधायक पर ही भरोसा जताया है। बेगूसराय से बीजेपी ने कुंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक अमिता भूषण को टिकट दिया है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज ने लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। उन्होंने सुरेंद्र कुमार सहनी को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने पिछले चुनाव में दर्ज की थी जीत
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेगूसराय सीट 4000 से अधिक वोटों से जीती थी। भाजपा के कुंदन कुमार को 74,217 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस की अमिता भूषण को 69,663 वोट मिले थे। निर्दलीय राजेश कुमार को 18002 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की 4554 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
भाजपा कुंदन कुमार74,217
कांग्रेस अमिता भूषण69,663
निर्दलीय राजेश कुमार18002

क्या है जातीय समीकरण?
अगर हम बेगूसराय विधानसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर अगड़ी जातियों का दबदबा माना जाता है। यहां पर भूमिहार और वैश्य मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए आसान बन जाती है। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग के वोटर भी यहां पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं और उनका भी समर्थन बीजेपी को मिलता है।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE