लोकसभा चुनाव 2019 की हार का असर अब तक राजनीतिक दलों से उतरा नहीं है। इसका नतीजा यह है कि कई राजनीतिक दलों में कहासुनी आम बात है, लेकिन बीएसपी की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि बीएसपी नेताओं ने रविवार (9 जून) को हाथरस में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसमें नेताओं के बीच पहले कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान चाकूबाजी होने की भी खबर है। वहीं, बीएसपी के एक नेता की गाड़ी पर अलीगढ़ में हमला भी हुआ। हालांकि, बीएसपी के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने मारपीट के आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के कुछ लोग हंगामा कर रहे थे, जिन्हें मीटिंग से निकाल दिया गया।
यह है मामला: जानकारी के मुताबिक, बीएसपी की मंडल स्तरीय बैठक में नगीना के सांसद गिरीश चंद जाटव के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं, अलीगढ़ के भी कुछ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बता दें कि पार्टी ने कुछ समय पहले अलीगढ़ के 2 नेताओं रत्नदीप सिंह और तिलकराज को बर्खास्त किया था। सूत्रों के मुताबिक, मंडल स्तरीय बैठक में उन नेताओं के समर्थक भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि वे पार्टी की बैठक नहीं होने देंगे। उन्होंने मंच पर चढ़कर कुछ पदाधिकारियों से भी अभद्रता की। सूत्रों का कहना है कि बीएसपी नेताओं ने विरोध जताया तो आरोपी मारपीट करने लगे। इस दौरान चाकूबाजी होने की भी खबर है।
National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
भीम आर्मी के लोगों ने किया हंगामा: बीएसपी नेता दिनेश देशमुख ने बताया कि मीटिंग में भीम आर्मी के लोग हंगामा कर रहे थे। उन्हें बाहर निकाल दिया गया। हालांकि, मीटिंग हॉल के बाहर भी मारपीट होने की खबर है, जिसमें भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिंह को चोट लगने की बात सामने आ रही है। कमल सिंह ने थाना हाथरस गेट में दिनेश देशमुख समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बीएसपी नेता की कार में तोड़फोड़: हाथरस में बवाल के बाद अलीगढ़ में बीएसपी नेता की गाड़ी पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि यह नेता हाथरस की मीटिंग से लौट रहे थे। वहीं, हमलावर वही लोग थे, जिन्होंने हाथरस की मीटिंग में हंगामा किया था। पीड़ित पक्ष ने सासनी गेट थाने में मामले की शिकायत की है।