उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंसा हुई थी। जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक हिंसा में शामिल 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच बरेली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के दौरान आरोपी ताजिम को पकड़ा है।
जिले से भागने की फिराक में था ताजिम
ताजिम पर पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप है। ताजिम गौतस्कर और गैंगस्टर भी है। हाफ एनकाउंटर के दौरान पुलिस को एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ताजिम हारूनगला के राधा माधव स्कूल के पास है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की और हाफ एनकाउंटर के दौरान ताजिम को गिरफ्तार किया गया। ताजिम जिला छोड़कर भागने की फिराक में था।
बरेली में हुई हिंसा को लेकर एसपी सिटी मानुष पारेख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक कुल 73 गिरफ्तारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है।
बरेली बवाल मामले में तौकीर रजा का सहयोगी गिरफ्तार, 74 दुकानों पर लगाई सील, इंटरनेट सेवा बहाल
मौलाना तौकीर रजा हिंसा का मास्टरमाइंड- पुलिस
बरेली पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान को हिंसा की कथित प्लानिंग करने के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा पर कथित हिंसा का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है।
तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई
मंगलवार को ही पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम खां को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया। इसके अलावा मौलाना तौकीर के एक अन्य करीब नफीस को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नफीस की नावल्टी में मौजूद मार्केट को नगर निगम ने सील कर दिया। इसमें करीब 74 दुकानें हैं। आईएमसी का दफ्तर भी इसी मार्केट से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने इस पूरे बवाल की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। बरेली में फिर से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।