बरेली में जुमे की नमाज पढ़ने आए लोगों द्वारा किए गए बवाल के बाद पुलिस लाठीचार्ज की वजह से ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद और ज्यादा बढ़ गया। योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके जरिए बेवजह शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

बरेली में हुई हिंसा और ‘आई लव मोहम्मद‘ विवाद पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जयवीर सिंह ने कहा, “देखिए, आप सब और पूरा प्रदेश जानता है, कि जिस तरह से आई लव मोहम्मद वाली बात जो चल रही है, कहीं भी जब कोई घटना हुई नहीं, तो कौआ कान ले गया, कान तो देख लो है कि नहीं… जब कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर तो इस तरह की बातें नितांत चिंताजनक हैं, गुमराह करने वाली हैं और जानबूझकर शांति व्यवस्था को खराब करने वाली साजिशें रचने का काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: बरेली में जुमे की नमाज के बाद क्या हुआ?

यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी धर्मों और जातियों के लोगों के साथ खड़ी है। योगी सरकार सभी का विकास सुनिश्चित करती है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के लोगों को गलत दिशा में प्रेरित करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अखिलेश यादव की आई प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर पूर्व सीएम ओर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सरकार द्वारा ताक़त का इज़हार करना उसकी कमजोरी की निशानी होता है। सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द-सद्भाव से चलती हैं।, घोर निंदनीय!”

अजय राय ने दी प्रतिक्रिया

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हर किसी को अपने भगवान से प्यार करना चाहिए। मैं मोहम्मद से प्यार करता हूं। मैं महादेव से प्यार करता हूं। मैं गणेश जी से प्यार करता हूं। मैं ईसा मसीह से प्यार करता हूं। मैं गुरु नानक से प्यार करता हूँ। मैं गौतम बुद्ध से प्यार करता हूं। मैं महावीर से प्यार करता हूं।

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हिंसा भड़काने में भाजपा नंबर वन है। जब भी यूपी से खबरें आती हैं, तो हमेशा इसी तरह की होती हैं।

यह भी पढ़ें: आई लव मोहम्मद: ‘पिछले साल भी बैनर लगाया था तब…’, FIR में नामजद कानपुर के लोगों का सवाल