Bankipur Vidhan Sabha Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को मतगणना हुई। बिहार की सत्ता पर नतीजों में एक बार फिर एनडीए की बड़ी जीत हुई है। बात बांकीपुर सीट की करें तो ये सीट बीजेपी के नितिन नबीन ने अपने नाम कर ली है। दूसरे नंबर पर आरजेडी की रेखा कुमारी रहीं।

बांकीपुर में 27वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बांकीपुर में बीजेपी के नितिन नबीन को 100485 वोट मिले है। आरजेडी की रेखा कुमारी को कुल 52961 वोट मिले हैं।

Bihar Chunav Results LIVE

बांकीपुर विधानसभा सीट पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDरेखा कुमारी52961 हार
BJPनितिन नबीन100485 जीत

बांकीपुर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की तरफ से यह सीट बीजेपी के हिस्से आई है। इस सीट पर भाजपा ने दिग्गज नेता नितिन नबीन को उतारा था। नितिन नबीन ने सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। दूसरी ओर महागठबंधन के तहत बांकीपुर विधानसभा सीट आरजेडी के हिस्से आई थी और राजद ने यहां से रेखा कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा था। शाम तक यह फैसला हो जाएगा कि इस सीट से विधायकी किसे मिलेगी।

Bihar Election Results LIVE

बांकीपुर विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनितिन नबीन83,068 (जीत)
आरजेडीलव सिन्हा44,032 (हार)

बांकीपुर सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन नबीन ने तीसरी बार बड़ी जीत हासिल की थी। नितिन नबीन ने महागठबंधन की तरफ से खड़े किए गए कांग्रेस के प्रत्याशी लव सिन्हा को करीब 40000 से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया था। इसी पर नितिन नबीन को 83,068 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा को 44,032 वोट मिले थे।

बांकीपुर विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीसंजीव चौरसिया86,759 (जीत)
जदयू राजीव रंजन प्रसाद46,992 (हार)

बांकीपुर विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव नतीजे की बात करें तो इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी। इसके बावजूद इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने बड़ी जीत हासिल की थी। इसी पर 2015 में नितिन नबीन को 86,759 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस की तरफ से खड़े किए गए प्रत्याशी कुमार आशीष को 46,992 वोट मिले थे।

बांकीपुर विधानसभा सीट के 2010 के चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनितिन नबीन78,771 (जीत)
आरजेडीविनोद कुमार श्रीवास्तव17,931 (हार)

बांकीपुर विधानसभा सीट के 2010 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो उस ऐतिहासिक चुनाव में भी भाजपा नेता नितिन नबीन ने 72 परसेंट से ज्यादा वोट हासिल किए थे जबकि इस सीट पर उनका मुकाबला कर रहे और आरजेडी के प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव को महज 16 परसेंट वोट मिला था। नितिन नबीन को इस सीट पर 78,771 वोट मिले थे जबकि राजद प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव को 17,931 वोट मिले थे।