17 वीं सदी के महान कवि संत रविदास की जयंती (22 फरवरी) पर बीजेपी बनारस में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है।। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बनारस के लोकल बीजेपी नेताओं ने इस कार्यक्रम को लेकर एक विशेष योजना बनाई है। पार्टी की योजना है कि जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने मंदिर जायेंगे पार्टी नेता उनके जूते पॉलिश करेंगे।

मंगलवार को हुई पार्टी मीटिंग में बीजेपी ने इस प्रस्ताव के लिए दो लोगों कमेटी भी बनाई है। इस प्रस्ताव पर बात करते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि रविदास मोची का काम करते थे। उनकी जयंती पर लोगों के जूते पॉलिश करके हम दिखाना चाहते है कि हम उनकी विचारधारा में विश्वास करते हैं। संत रविदास जयंती के मौके पर हम 3 दिवसीय ‘रविदास अंतोदय उत्सव’ मनाने जा रहे हैं। जो 19 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। जूते पॉलिश कार्यक्रम इसी उत्सव का भाग है।”

फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के काशी संयोजक धैर्य वर्धन सिंह को इस उत्सव की जिम्मेदारी दी गई है। 20 फरवरी की शाम को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र ‘रविदास संध्या’ का आयोजन करेंगे। इस दो घंटे के कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता भगवा पटका लगाकर मंदिर जा रहे लोगों के जूते पॉलिश करेंगे और यह सेवा पूरी तरह निशुल्क होगी।