Bajrang Dal Poster in Bhopal: देशभर में दिवाली की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी बीच, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बजरंग दल ने पोस्टर लगाए हैं। इसके जरिये उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिवाली की खरीदारी हिंदू दुकानदारों से ही की जाए। इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और बजरंग दल पर जमकर हमला बोला है।
भोपाल में अलग-अलग चौक और चौराहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लिखा हुआ है, अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। दिपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दिपावली मना सके। इसके बाद नीचे की तरफ लिखा हुआ है निवेदक बजरंग दल। इस तरह के पोस्टर शहर के अलग-अलग हिस्सों में देखे जा सकते हैं। इससे पहले सावन के महीने में भी यूपी में ढाबों पर लोगों से नाम लिखने की अपील की थी। इस मामले पर काफी विवाद हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिवाली सनातन धर्म के लोगों का बड़ा त्योहार है। श्रीराम के अयोध्या आगमन का त्योहार है। हर हिंदू के घर में दिवाली मने इसलिए हिंदुओं से ही सामान की खरीदी करें।
उत्तराखंड के पलटन बाजार में क्या हुआ? पुलिस ने 92 वेंडर्स को किया डिटेन, बजरंग दल हुआ एक्टिव

कांग्रेस पार्टी ने बोला हमला
हिंदुओं से सामान खरीदने वाले पोस्टरों पर कांग्रेस पार्टी का बड़ा बयान भी सामने आया है। पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के नेता अवनीश बुंदेला ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। सब्जी, फूल का व्यापार करने वाले ज्यादातर दूसरे धर्म के लोग हैं, तो फिर क्या भगवान को फूल भी चढ़ाना बंद कर दें। यह अपील और बयान घटिया सोच का परिणाम है।
बीजेपी ने पोस्टर मामले पर क्या कहा
भारतीय जनता पार्टी की भी पोस्टर मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, ‘ ऐसे कई मामले सामने आए जब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया। ऐसे में सामाजिक संगठनों की ऐसी अपील आना स्वाभाविक हो जाती है। सनातन के विरुद्ध खड़े रहने वालों और बोलने वालों के साथ कांग्रेस का हाथ होता है। हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।’
बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘मित्रो दीपावली का पवित्र पर्व कल से प्रारंभ हो रहा है , उसी क्रम में कल धनतेरस का पवित्र त्योहार है । हमारे सनातन धर्म में यह मान्यता है की धनतेरस के शुभ दिन हम सब अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई नई बस्तु की खरीदारी अवश्य करते है । साथियो आप सबको पता है इस समय एक समुदाय बिशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय के दुकानों से ही करें। मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हू ऐसे कट्टर पंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयो के दुकान से ही करें।’