Abbas Ansari: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दरअसल उनके बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की की चेतावनी का नोटिस जारी किया गया है। यह चेतावनी एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। नोटिस को अब्बास अंसारी के लखनऊ के कई ठिकानों पर यूपी पुलिस द्वारा चस्पा किया गया है।

बता दें कि धोखाधड़ी कर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर कराने के मामले में यूपी पुलिस मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है। अब्बास अंसारी यूपी की मऊ विधानसभा से सुभासपा विधायक हैं। उन्हें 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का एमपी एमएलए कोर्ट ने आदेश जारी किया है।

हालांकि अभी तक अब्बास अंसारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इससे पहले भी अब्बास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। उनके खिलाफ लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट से NBW नोटिस जारी हुआ था। जिसमें अदालत ने अब्बास को 27 जुलाई तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से ही अब्बास बीते राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने लखनऊ नहीं गये थे।

वहीं 27 जुलाई तक अब्बास को ना पकड़ पाने पर पुलिस ने अदालत से और समय की मांग की थी। जिसके बाद अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ कुर्की की चेतावनी का नोटिस जारी किया है। नोटिस के बाद भी अगर अब्बास अंसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो संभव की जल्द ही उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा सकता है।

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अब्बास अंसारी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी और दबिश दे रही है। अभी तक अंसारी की तलाश में पुलिस ने वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ समेत कई जगहों पर छापेमारी की है।

बता दें अब्बास अंसारी के पिता और बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी 2005 से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में बांदा जेल में बंद हैं। पिछले ही महीने मुख्तार के खिलाफ वाराणसी में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में केस डायरी गायब कराने के आरोप में दर्ज हुआ है। इस डायरी में केस से जुड़ी रोजाना हो रही जांच का रिकॉर्ड दर्ज है।