Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ शिरडी के साईं बाबा पर दिए बयान को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की गई है। शिकायत में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल मंगलवार (4 मार्च, 2023) ने पुलिस को पत्र लिखकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिरडी साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एमपी के जबलपुर जिले में 25 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस दौरान प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई बातें कही थी। उन्होंने कहा कि हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता। इस दौरान उन्होंने साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। वे संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते।

‘शंकराचार्य ने भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया’

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कोई भी संत, वह चाहे गोस्वामी तुलसीदास हों या सूरदास जी हों, वे महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं हैं। जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि साईं बाबा की पूजा करनी चाहिए या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना, प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वे अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं बाबा की पूजा और मंदिरों में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का विरोध किया था। उन्होंने साईंबाबा को भगवान मानने से इनकार करते हुए मोमिनवंशी बताया था।

‘हम धर्मांतरण रोकेंगे, हम घर वापसी करवाएंगे’

पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर के कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक नया वीडियो जारी किया था। उन्होंने वीडियो में अपने समर्थकों से कहा था कि जब से उन्होंने घर वापसी का मुद्दा उठाया तब से षड्यंत्र बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन पीछे नहीं हटना है, बहुत सक्रिय होना है। उन्होंने नागपुर विषय पर विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा था कि आपने कभी दूसरे धर्म के लोगों पर सवाल क्यों नहीं उठाए। हमारी हनुमान जी के प्रति निजी श्रद्धा है। हमें ज्यादा सफाई नहीं देना है, हम धर्मांतरण रोकेंगे, हम घर वापसी करवाएंगे, हम सनातन की बात करेंगे। ये तो अभी ट्रेलर है, अभी बड़ी-बड़ी चुनौतियों आएंगी।

‘पत्थर मारने वालों पर बुलडोजर चलवाओ’

वहीं अपने एक अन्य कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम प्रार्थना करेंगे सनातनी हिंदुओं से कि एक हो जाओ। अगर तुम नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा। इसलिए निवेदन है कि सब हिंदू एक हो जाओ और पत्थर मारने वालों पर बुलडोजर चलवाओ। कुछ दिन बाद हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं। अभी पैसे नहीं हैं वर्ना हम भी बुलडोजर खरीदेंगे और राम के काज पर और सनातनी महात्माओं पर और संतों पर पत्थर चलाएगा, हम उसपर बुलडोजर चलाएंगे।