Bageshwar Dham Sarkar: बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला बोला है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा माफी मांगने के लिए दस दिन से अपने आदमियों को उनके पास भेज रहा है, वो डरपोक है।

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना में होने वाले कार्यक्रम पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “बागेश्वर बाबा माफी मांगने के लिए रोज अपने आदमी को भेज रहा है। दस दिन से भेज रहा है। बागेश्वर बाबा डरपोक है। देशद्रोही है बागेश्वर बाबा। वो हिंदू-मुसलमान को लड़ा रहा है। ये बाबा लोग देश को तोड़ने वाला माहौल बना रहे हैं। ये लोग देश को तोड़ने के लिए आए हैं, देश को जोड़ने के लिए नहीं आए हैं।”

पटना में कब है बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम? – पटना में आने वाली 13 मई से 17 मई के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पांच दिवसीय कार्यक्रम तय है। यह कार्यक्रम शाम के चार बजे से सात बजे तक हुआ करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा। यह वही दिन है जिस दिन धीरेंद्र शास्त्री किसी को भी बुला सकते हैं।

मनोज तिवारी बोले- करेंगे स्वागत

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रसिद्ध भोजपुरी हस्ती मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं, वो इंसानियत के खिलाफ हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में लंदन गए थे और अब ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं वे मानवता के खिलाफ हैं। वह न केवल भारत में बल्कि देश के बाहर भी शांति और सद्भाव को बढ़ावा दे रहे हैं। वो एक संत हैं।

मुजफ्फरपुर कोर्ट में दाखिल की गई है शिकायत

आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री पर खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजद और जन अधिकार पार्टी के नेता लगातार ‘शब्द बाण’ छोड़ रहे हैं।