सड़कों की खराब हालत के लिए आजमगढ़ लोकसभा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उनकी मां से जमकर फटकार लगी है। उनकी मां ने उनसे कहा कि सड़कों की हालत खस्ताहाल है और वह इसके लिए क्या कर रहे हैं। मां की डांट से निरहुआ की सिटी बिट्टी गुल हो गई।
बुजुर्ग चंद्रज्योति देवी का कहना था कि रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? इस पर सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने मां को समझाते हुए कहा कि रोड के काम के लिए पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने मां से बताया कि रोड के लिए प्रस्ताव भी पारित हो चुका है और जल्द ही अब उस पर काम शुरू होने वाला है।
उन्होंने मां को यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड के निर्माण को स्वीकृति दे दी है और इसके निर्माण के निर्देश भी दे दिए हैं कि नवंबर तक सभी सड़कों गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांसद दिनेश लाल मे कहा, “मेरी मां का यही कहना होता है कि काम वही हाथ में लेना चाहिए, जिसे पूरा कर पाओ, वरना मत करो। चुनाव के समय भी मां ने कहा था कि पहले से ही काम कर रहे हो तो दूसरा काम भी अच्छे से कर पाओगे… तब मैंने उनको कहा था कि बिल्कुल कर लूंगा।”
बता दें कि हाल ही में विवादों में घिरी फिल्म “आदिपुरुष” को लेकर भी निरहुआ चर्चाओं में आए थे। उन्होंने फिल्म में रावण और हनुमान जी के लुक को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ की मूल भावना से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। सिनेमा हो या साहित्य हो, जो मूल है उसी पर केंद्रित होना चाहिए। धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिस पर दिनेश लाल निरहुआ ने जीत हासिल की थी। इन चुनावों में उन्होंने अखिलेश यादव के चचेरे भाई और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी थी।