उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में 23 महीने से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 सितंबर यानी मंगलवार को रिहा हो जाएंगे। उनकी रिहाई का आदेश जेल प्रशासन को मिल गया है और मंगलवार सुबह 7 बजे उनकी रिहाई हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आजम खान रिहा होने के बाद सीधे रामपुर के लिए रवाना होंगे, जहां पर उनके समर्थक उनका स्वागत करेंगे।
क्या BSP में होंगे शामिल?
इस बीच पिछले कुछ समय से आजम खान के बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि अभी तक आजम के परिवार ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बीते दिनों खबर चली थी कि आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।
बीएसपी विधायक ने क्या कहा?
इस बीच बलिया के रसड़ा से बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान अगर बीएसपी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है और इससे हमारी पार्टी और मजबूत होगी। उमाशंकर सिंह ने कहा कि मुझे आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बसपा नेताओं के बीच किसी मुलाकात की जानकारी नहीं है लेकिन अगर वह बसपा में आते हैं तो उनका स्वागत है और हमें फायदा भी होगा।
आजम खान के ऊपर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
आजम खान के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और विभिन्न मामलों में वह जेल में बंद हैं। आजम खान के खिलाफ भूमि कब्जा, सरकारी संपत्ति को नुकसान, चोरी-डकैती समेत कई आरोप लगाए गए हैं। कुछ मामलों में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन कई में अभी भी सुनवाई चल रही है।
बता दें कि हाल ही में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। कुछ समय पहले ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी उनसे मुलाकात करने जेल पहुंचे थे और उनके लिए दवाइयां लेकर गए थे। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी कुछ समय पहले ही जेल से छूटे हैं। वह भी लंबे समय तक जेल में बंद थे।