सपा नेता आजम खान जेल से बाहर आ चुके हैं, लेकिन उन पर लगे मुकदमों को लेकर बहस जारी है। एक निजी टीवी चैनल की डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि अगर आजम खान पर बकरी चोरी का आरोप है तो कानूनी कार्रवाई होगी, जनता अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के साथ कभी खड़ी नहीं होती। इसके जवाब में सपा नेता मनोज सिंह काका ने बीजेपी के दागी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट गिना दी।

सपा नेता मनोज सिंह काका ने कहा कि यह सही है कि भ्रष्टाचार का किसी भी तरह से संरक्षण नहीं होना चाहिए, लेकिन प्रेम शुक्ला के संज्ञान के लिए बता देना चाहता हूं कि जो उत्तर प्रदेश विधान परिषद का चुनाव हुआ है। उसमें वनारस और मिर्जापुर जिसमें एक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे, जबकि एक जगह भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि आप पता करिए ये दोनों लोग उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी हैं।

सपा नेता ने कहा कि शाहजहांपुर और उन्नाव में भाजपा किस अपराधी के साथ खड़ी थी। सपा नेता ने कहा भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कैमरे के सामने घूस लेते हुए पकड़ा गया था। बीजेपी किसी भी तरह की सूचिता की बात नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जमीन का अगर सबसे अधिक कहीं घोटाला हुआ तो वो गुजरात में हुआ। एक राज्यपाल की बेटी को एक रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से जमीन दे दी गई।

सपा नेता ने कहा कि बीजेपी की वही हालत हो गई कि- हम जिसे ढूंढते हैं, वो जहां नहीं मिलता…कहीं जमीं तो कहीं आसमां नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि अब हमें बीजेपी प्रवक्ताओं पर दया आ रही है, अब पार्टी ही उनको ‘उपद्रवी तत्व’ कह रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ में सपा के दोनों प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे।

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आजम खान के मामले में क्या कहा-
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आजम खान के मामले में कहा कि क्या उन पर कोई गलत केस है। ऐसा किसी अदालत ने कहा है क्या? उन पर अगर बकरी चोरी का आरोप है तो बकरी चोरी का केस चलेगा। कानून को कोई प्रतिबंधित नहीं कर सकता। कानून अपना काम करेगा।

उन्होंने पूछा कि मोहम्मद आजम खान अगर लोगों की जमीन हड़प लें तो क्या उनको रिवॉर्ड दिया जाना चाहिए। ऐसा तो नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आजम खान पर 80 से अधिक आपराधिक मामले हैं । उनके बेटा अगर बोगस सर्टिफिकेट बनाता है, उनका परिवार गलत कार्यों में संलिप्त है तो स्वाभाविक तौर पर आपराधिक मामलों को झेलना पड़ेगा। साथ ही कानून का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता अपराधियों, जिहादियों के साथ नहीं जाती है। यह भी लोगों ने देखा है।