Ayodhya: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हो गया था। अयोध्या में ही मुसलमानों को दी गई जमीन पर मस्जिद का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट मस्जिद का निर्माण करवा रहा है। अब इस ट्रस्ट ने बताया है कि मस्जिद निर्माण का काम भी दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा।

अयोध्या राम मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, जनवरी 2024 में इसे भक्तों के लिए खोले जाने की संभावना है। वहीं धन्नीपुर मस्जिद भी दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगी। मस्जिद के साथ ही अस्पताल और लाइब्रेरी भी बनाई जानी है। इस मस्जिद का नाम ‘धन्नीपुर अयोध्या मस्जिद’ होगा। मंदिर और मस्जिद के पूरा होने का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले चुनाव 2024 की शुरुआत में होने हैं।

गौरतलब है कि जिस जमीन पर इस मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा वह राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के अनुपालन में मुस्लिम पक्ष को दी गई है। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है।

दिसंबर 2023 तक तैयार होंगे मंदिर-मस्जिद: इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”यह एक संयोग होगा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मुकम्मल होने के आसपास ही मस्जिद के ढांचे की तामीर भी पूरी हो जाएगी। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने रविवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा “हमें इस महीने के आखिर तक अयोध्या विकास प्राधिकरण से मस्जिद, अस्पताल, सामुदायिक रसोई, लाइब्रेरी और रिसर्च सेंटर का नक्शा मिल जाने की उम्मीद है। उसके फौरन बाद हम मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू कर देंगे।”

अतहर हुसैन ने कहा, “वैसे तो फाउंडेशन मस्जिद के साथ बाकी चीजों का भी निर्माण शुरू कराएगी लेकिन मस्जिद छोटी है इसलिए उसके जल्द बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। हालांकि, इसके निर्माण की कोई समय सीमा नहीं तय की गई है मगर उम्मीद है कि अगले एक साल के अंदर हम मस्जिद का ढांचा तैयार कर लेंगे।”

वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में कहा था कि मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन शुरू कर दिए जाएंगे।