उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya In Uttar Pradesh) में चार महिला पुलिस कांस्टेबलों का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन उनके इस वीडियो ने उन्हें संकट में डाल दिया है, क्योंकि इसे शूट श्रीराम जन्मभूमि स्थल (Ram Janmabhoomi site) के पास किया गया है। दरअसल ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग कारवाई की मांग कर रहे थे। उसके बाद महिला पुलिसकर्मियों (female police officials) का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
महिला पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
राम जन्मभूमि स्थल पर सुरक्षा के लिए तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों ने एक भोजपुरी गीत ‘पतली कमरिया तोरी’ पर रील बनाई। इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया और फिर कारवाई की मांग के बाद इन चारों महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जिन महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनके नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश सहनी और संध्या सिंह हैं।
अतिरिक्त एसपी ने तैयार की जांच रिपोर्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए वीडियो में निलंबित महिला कॉन्स्टेबल अपनी वर्दी पहनी हुई नहीं दिखाई दे रही हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी (Senior Superintendent of Police (SSP) Muniraj G) ने गुरुवार को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे (Additional SP (security) Pankaj Pandey) द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर चार पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित करने का आदेश दिया।
कर्नाटक में चार छात्रों को बुर्के में डांस के कारण निलंबित किया गया
बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान बुर्का पहनकर डांस करने वाले चार छात्रों को निलंबित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को कॉलेज में छात्र संघ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने एक लोकप्रिय बॉलीवुड नृत्य गीत पर डांस किया था। बता दें कि मामला मेंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज का है।
इस डांस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं कॉलेज प्रशासन ने बुर्का पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस करने वाले छात्रों को निलंबित कर दिया गया। कॉलेज के प्रिंंसिपल ने कहा कि यह स्वीकृत कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा कि कॉलेज उन गतिविधियों का समर्थन नहीं करता है, जो समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है।