इस वर्ष त्योहारी सीजन में वाहन क्षेत्र (आटोमोबाइल सेक्टर) में रेकार्ड बिक्री दर्ज होने की उम्मीद जताई जा रही है। जीएसटी दरों में संशोधन और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों के पंजीकरण पर मिल रही छूट के चलते वाहन बाजार में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।
डीलरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में आगामी नवरात्र से लेकर दीपावली तक के दौरान लगभग 1500 करोड़ रुपए के वाहनों की बिक्री का अनुमान है। इस दौरान 10,000 से अधिक वाहन बेचे जा सकते हैं, जो अब तक के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ सकते हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीलरों के साथ हुई बैठक में यह अनुमान निकल कर सामने आया है। बैठक में सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वाहन खरीदारों को किसी भी समस्या का सामना न पड़े।
जीएसटी संशोधन के बाद कई वाहनों की कीमत लाखों रुपयों तक गिरी
इसके अलावा वाहनों की आरसी लोगों को ठीक समय से मिल सके, इसके लिए भी काम करने के लिए कहा गया है। बता दें कि इस बार पिछले सभी वर्षों का रेकार्ड टूट सकता है। इससे पहले 2024 में इसी दौरान 10 हजार वाहनों की डिलीवरी दी गई थी और उससे बीते वर्ष तो यह संख्या और भी कम थी। यानी इस वर्ष बीते सभी वर्षों का रेकार्ड ध्वस्त हो सकता है।
दिल्ली में युमना किनारे बनेंगे पर्यटक स्थल, सौंदर्यीकरण को लेकर डीडीए कर रहा काम
उप संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा के अनुसार, इस बार आटोमोबाइल सेक्टर में यह बढ़त जीएसटी संशोधन और इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर छूट के कारण देखा जा रहा है। संशोधन के बाद कई वाहनों की कीमत लाखों रुपयों तक गिरी है। ऐसे में लोग अधिक वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के पंजीकरण में शत फीसद छूट भी 13 अक्तूबर तक शेष है। ऐसे में अंदाजा है कि इसके चलते भी वाहनों की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें कि 22 सितंबर से नवरात्र की शुरूआत हो रही है। मान्यता है कि इस अवधि में शुभ कार्य और नई खरीदारियां शुभ मानी जाती हैं, जिससे बिक्री में और तेजी आने की संभावना है।
दो माह पहले से करा रखी है बुकिंग
टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह बताते हैं कि लोगों ने नवरात्र में वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए दो से तीन माह पहले ही वाहनों की बुकिंग करा रखी है। इस बार उत्पादन अच्छा हुआ है तो वाहनों की डिलीवरी समय से दे पाएंगे। वहीं महिंद्रा के महाप्रबंधक संतोख सिंह बताते हैं कि इसके लिए पूरे वर्ष तैयारियां की जाती है। इस बार तो आटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है। वाहनों की डिलीवरी देने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली: BMW कार ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत
इसको लेकर नोएडा उप संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा का अनुमान है कि 10 हजार वाहनों की बिक्री हो सकती है। अनुमान के पार भी आंकड़ा जा सकता है। इसके लिए भी डीलरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। त्योहारी सीजन तक पंजीकरण डेस्क पर कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।