उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते कई दिनों से सक्रिय ऑटो गैंग ने फिर से एक वारदात को अंजाम दिया है। नेशनल हाईवे -9 पर तीन दिनों में दूसरी बार ऑटो रिक्शा में हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को अगवा कर लिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि छेड़छाड़, लूटपाट और पिटाई करने के बाद उसे दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स में छपी में खबर के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को दिल्ली-मेरठ रोड पर एनएच-9 में कुछ ऑटोरिक्शा सवार हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद लूटपाट कर छात्रा को गंभीर रूप से पीटने के बाद 7 किमी दूर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब छात्रा मंगलवार देर रात ऑटोरिक्शा से इंदिरापुरम स्थित अपने घर जा रही थी। नेशनल हाईवे -9 पर तीन दिनों में इस तरह की ये दूसरी घटना बताई जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात: बता दें कि 9 मार्च को क्लिनिक से घर जाने के लिए ऑटो से निकली एक महिला डेंटिस्ट को अगवा कर लिया गया था। इस दौरान महिला का एटीएम लेकर उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। यही नहीं बदमाशों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश भी की थी लेकिन महिला ने खुद के प्रेग्नेंट होने की बात कही, जिसके बाद बदमाशों ने उसका धर्म पूछकर उसे छोड़ दिया था। बता दें कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम के साथ अल्फा टीम को भी सौंपी गई थी।
पुलिस के अनुसार यह गैंग कुछ दिनों से सक्रिय हुआ है। फिलहाल क्राइम ब्रांच की ऑटो गैंग की तलाश में लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले ऑटो ड्राइवरों की पहचान कर उन्हें बैन करने पर विचार किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

