जम्मू-कश्मीर में लगातार को रही टारगेट किलिंग और हिंदुओं के पलायन को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा है कि ‘औरंगजेब की हुकूमत में भी हिंदू इतना भयभीत नहीं था जितना आज कश्मीर में है’।

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में कृष्णम ने लिखा-‘कश्मीर में रोज हिंदुओं की निर्मम हत्या और आतंकवाद को खत्म करने के दावे, भाजपा सरकार के झूठ की शर्मनाक तस्वीर है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट पर यूजर्स के कमेंट्स-

अरविंद मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा- ‘ शुक्राचार्य जी शह तो आपकी पार्टी ही दे रही है उनको’। राष्ट्रवादी शिव पालीवाल नाम के यूजर लिखा- उसका कारण हिंदू वहां अल्पसंख्यक है कुछ तो समझो मौलाना जी और जहां हिंदू बहुसंख्यक वहां कोई अल्पसंख्यक पलायन नहीं करता। ये अंतर है, इस बीमारी का। हल एक मिसाइल पाकिस्तान में और एक कश्मीर में और समस्या ख़त्म । रजनीश सिंह नाम के यूजर ने लिखा- औरंगजेब भी इस्लामिक आतंकवादी था और जो आज काश्मीर घाटी में टारगेट कीलिंग कर रहे हैं वह भी इस्लामिक आतंकवादी हैं। आखिर आप सभी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाते ? राखी ठाकुर नाम की यूजर लिखती हैं- ‘चोर चोरी से जाय हेराफेरी से नही यही आपके ट्विट से साबित हो रहा है’।

आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज्यसभा में न भेजे जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी नेताओं पर ही निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं राज्यसभा के कैंडिडेट की रेस में नहीं था। क्योंकि मुझे मालूम है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं, जिनको हिंदू शब्द से नफरत है, धर्म नाम के शब्द से नफरत है तो जब हिंदू नाम के शब्द से नफरत है तो फिर किसी हिंदू धर्मगुरु को राज्यसभा में कैसे भेजा जा सकता है। इसको मैं पहले से जानता हूं।

पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेसी नेताओं में खुद को सेकुलर दिखाने की होड़ होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में वामपंथियों का एक ऐसा ग्रुप है, जो खुद को सेकुलर दिखाने के चक्कर में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।