अगस्ता वेस्टलैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के दौरान शौचालय जाने की बात कहकर भागे रतुल पुरी को दिल्ली की अदालत ने 29 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत दे दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भांजे रतुल से शनिवार (27 जुलाई) को इस संबंध में पूछताछ हो रही थी। लेकिन पूछताछ के बीच में ही वे शौचालय जाने की बात कहकर भाग निकले और फिर नहीं लौटे। कोर्ट ने उनसे शाम 5 बजे तक ही वापस आने के लिए भी कहा था। ‘हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के अध्यक्ष पुरी ने अदालत से कहा कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किए जाने की आशंका है, जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

अधिकारियों ने फोन लगाया, बंद आयाः करीब 3600 करोड़ रुपए की इस वीवीआईपी चॉपर डील में कई दिग्गज जांच की जद में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी पूछताछ के लिए अब उन्हें फिर से समन भेजने पर विचार कर रही है। हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष पुरी से एजेंसी पहले भी इस संबंध में पूछताछ कर चुकी है।

National Hindi News 27 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कमल नाथ से है ये रिश्तेदारीः रतुल की मां नीता पुरी कांग्रेस नेता कमल नाथ की बहन हैं। वहीं उनके पिता दीपक पुरी ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया फर्म मोजर बेयर के सीएमडी हैं। वीवीआईपी के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदने के लगभग 3,600 करोड़ रुपए के सौदे को भारत ने भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया था। मामले की जांच ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही है। जांच एजेंसियां इस मामले में पहले ही कई आरोप पत्र दाखिल कर चुकी हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Bihar News Today 27 July 2019: दिनभर की सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें