Atiq killer Lovelesh Tiwari Mother Asha: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया की चकाचौंध के बीच शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों में से एक लवलेश तिवारी की मां आशा तिवारी का बयान सामने आया है। आशा तिवारी ने कहा, लवलेश बहुत धार्मिक प्रवृत्ति का है, पता नहीं उसके नसीब में लिखा था।’
ANI से बात करते हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपी लवलेश की मां आशा ने कहा, ‘पात नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था। वो बहुत धार्मिक था और दर्शन के लिए नियमित रूप से मंदिरों में जाता था। जब से वह घर से निकला है, हमने उससे बात नहीं की है। उसका फोन भी स्विच ऑफ था।”
इससे पहले रविवार को लवलेश के पिता ने कहा था कि उनका बेटा बेरोजगार और नशे का आदी है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए आरोपी लवलेश के पिता यज्ञ ने कहा, “वह मेरा बेटा है। हमने टीवी पर घटना देखी। हमें लवलेश की हरकतों की जानकारी नहीं है और न ही हमें कुछ करना है।” वो कभी यहां नहीं रहा और न ही वो हमारे पारिवारिक मामलों में शामिल रहा। उसने हमें कुछ नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले बांदा आया था। हमारी उससे कई सालों से बात नहीं हुई है। उसके खिलाफ पहले से भी मामला दर्ज है। एक लड़की को थप्पड़ मारने के चलते वो जेल भी गया था।यज्ञ तिवारी ने कहा, ‘ उससे (लवलेश) से हमारा कोई लेनादेना नहीं है। वो नशे का आदी है। हमारे चार बेटे हैं। जिसमें वो तीसरे नंबर का है।
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के कुछ दिनों बाद अतीक और अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में बसपा नेता की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में भी आरोपी था।
पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पहले कहा था, “तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक पत्रकार भी गिरकर घायल हो गया और एक कांस्टेबल को गोली लगी।”