बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने EVM का जिक्र किए बिना बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर दी है। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी का टिकट काटने का भी ऐलान किया।
मायावती ने कहा कि बीएसपी न तो अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार को किसी अन्य को अपना उम्मीदवार बनाएगी। मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्या को लेकर मीडिया के जरिए जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं या आए हैं और इस घटना में खासकर अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्नी को और न ही उनके परिवार के अन्य किसी सदस्य को वहां मेयर का टिकट देगी।
बीएसपी प्रमुख ने आगे कहा कि इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्नी को पार्टी में रखने व ना रखने का सवाल है तो उनके पुलिस के गिरफ्त में आते ही जो भी इस केस को लेकर उनके बारे में तथ्य उभरकर सामने आएंगे तो तब इसका भी जल्दी ही फैसला कर दिया जाएगा क्योंकि हमारी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है अर्थात कानून का पूरा-पूरा सम्मान भी करती है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील है कि वह चुनाव EVM से न कराकर बैलट पेपर से कराएं। BSP ने इन चुनावों को पूरी तैयार और दमदारी से लड़ेगी।
‘निकाय चुनाव में जीत के बाद बनेगी भाजपा की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार’
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन चुनावों में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि ‘‘बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार’’ बनाने के लिए पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने नारा दिया, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल।’’
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। आयोग की इस घोषणा के बाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘‘नगर निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करता हूं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से तैयारी कर रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा।’’