यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है। असद अहमद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। एबीपी न्यूज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जब यह खबर कोर्ट में अतीक अहमद को दी गई तो वह रोने लगा और उसे चक्कर आ गए।
असद अहमद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।
एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि आज काफी मेहनत के बाद एसटीएफ की टीम को इन्हें ट्रैक करने में सफलता मिली। हमें इनके पास मौजूद हथियारों की हमें जानकारी थी। ये एक महत्वपूर्ण केस था यूपी पुलिस औऱ यूपी एसटीएफ के लिए। हमने इसमें अपनी पूरी ताकत लगा रखी थी। ये दोनों एनकाउंटर में मारे गए।
सीएम योगी ने की मीटिंग
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मीटिंग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर के लिए यूपी एसटीएफ के अलावा डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर के अलावा पूरी टीमक की तारफी की है। सीएमओ ने बताया कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम संजय प्रसाद ने सीएम योगी को इस पूरे मामले की जानकारी दी। इस पूरे मामले को लेकर सीएम योगी के सामे एक रिपोर्ट रखी गई है।
सपा प्रमुख ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल
असद अहमद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
