अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के मामले की जांच कर रही SIT ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने महज 16 सेकंड 34 गोलियां दागी गई। इस हत्याकांड में विदेशी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। जांच में सामने आया है कि अतीक और अशरफ पर सबसे अधिक 16 गोलियां सनी सिंह ने चलाई थी। इसके अलावा लवलेश ने भी 13 गोलियां चलाई थी। सनी को ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उसके पास सिर्फ दो ही जिगाना पिस्टल थी इसलिए तीसरे आरोपी अरुण को देशी पिस्टल दी गई थी।

गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन छत्तीसगढ़ मिली

पुलिस को उमेशपाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली। वह लगातार दोनों राज्यों के बीच छिप रहा है। हालांकि पुलिस को चकमा देने में वह लगातार सफल हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली है। इससे पहले पुलिस को उसकी लोकेशन बेंगलुरू मिली थी। इसी बीच एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लेगी।

पुलिस को आखिरी बार गुड्डू मुस्लिम को लोकेशन ओडिशा के बारगढ़ में मिली थी। पुलिस गुड्डू मुस्लिम के करीबी राजा खान से भी पूछताछ कर रही है। उन्होंने खुलासा किया कि गुड्डू मुस्लिम वेष बदलचुका है। पुलिस के इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि गुड्डू मुस्लिम ने मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक, पुणे और अब ओडिशा के बारगढ़ पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम अब छत्तीसगढ़ भाग गया है। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्या में नामजद 10 लोगों में से एक है। गुड्डू मुस्लिम लोगों को मारने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करने के बजाय बम फेंकना पसंद करता था। वह अतीक अहमद के साथ तब से काम कर रहा था जब से अतीक ने उसे जेल से बाहर निकाला था।