Atiq Ahmad: यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल हो होना चाहता है। इसके लिए उसने मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी है। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें, असद उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी था। घटना के बाद उसका वीडियो फुटेज सामने आया था। पुलिस ने झांसी के पास गुरुवार को एनकाउंटर में असद को मार गिराया था।

प्रयागराज एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया, ‘आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।’

अतीक अहमद के वकील मनीष खन्ना ने पीटीआई को बताया कि अंबेडकर जयंती के कारण शुक्रवार को अवकाश था। इसको लेकर रिमांड मजिस्ट्रेट को अनुरोध भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन पेश किया जायेगा।

अतीक और अशरफ से पुलिस ने शुक्रवार को की थी पूछताछ

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पुलिस ने शुक्रवार को धूमनगंज थाने में पूछताछ की थी। शाम को दोनों को नियमित चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और उसके साथी गुलाम को गुरुवार को झांसी के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

यह कथित मुठभेड़ उस वक्त हुई थी, जब अतीक अहमद प्रयागराज की एक कोर्ट में मौजूद था। जहां उसे हत्या के सिलसिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कोर्ट ने अतीक से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस को पांच दिन की रिमांड दी थी।

असद अहमद और गुलाम के परिजन शुक्रवार शाम शव लेने झांसी पहुंचे। दोनों के शव सड़क मार्ग से लाया लाया जा रहा है। दोनों का अंतिम संस्कार प्रयागराज में होगा। असद के शव को प्रयागराज लाए जाने की अफवाह के बाद शुक्रवार शाम अतीक अहमद के मोहल्ले कसारी मसारी में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि असद के जनाजे के दौरान अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।