Gujarat Assembly Election: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से हाल ही में जब दिल्ली के एक पत्रकार ने पूछा कि गुजरात की रैलियों में पीएम मोदी के बाद किस नेता की सबसे अधिक मांग है, तो पटेल ने मासूमियत से जवाब दिया कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पसंदीदा हैं। हालांकि, भाजपा के गुजरात प्रभारी, सी आर पाटिल (C R Paatil) ने किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जल्दी से बीच में ही टोकते हुए कहा कि स्टार आकर्षण निस्संदेह अमित शाह (Amit Shah) थे।

गुजरात चुनाव अभियान (Gujarat Election Campaign) पूरी तरह से अमित शाह का शो: द इंडियन एक्स्प्रेस के कॉलम Inside Track में कूमी कपूर लिखती हैं, “वास्तव में गुजरात अभियान पूरी तरह से अमित शाह का शो है और अपने गृह क्षेत्र में शाह का कोई मुकाबला नहीं है। यहां तक ​​कि आरएसएस के कार्यकर्ता, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और आयोजन सचिव बी एल संतोष भी राज्य में ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “अमित शाह यह द‍िखा देने चाहते हैं कि 27 साल के शासन के चलते संभाव‍ित सरकार व‍िरोधी भावनाओं के बावजूद वे अपने दम पर 2017 से भी बड़ी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके विपरीत विपक्षी दलों के टारगेट मामूली हैं। कांग्रेस 45 से 50 सीटों की उम्मीद कर रही है, जबकि आप का उद्देश्य कांग्रेस से ज्‍यादा वोट प्रत‍िशत (कम से कम सौराष्ट्र में) हास‍िल करना राष्ट्रीय पार्टी की हैस‍ियत बनाना है।”

गुजरात में एक चरण का मतदान एक द‍िसंबर को हो चुका है। उस द‍िन 89 सीटों पर वोट पड़े। दूसरे और आख‍िरी चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार (5 दिसंबर) को मतदान होंगे। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी उतरी है। मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है।

चुनाव प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज नेता: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार अहमदाबाद में रोड शो की अगुआई की थी। यह रोड शो करीब 54 किलोमीटर लंबा था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा था। वहीं, शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से गुजरात को कांग्रेस से मुक्त करने की अपील करते हुए कहा था कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर एक साक्षात्कार में गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और तुष्टीकरण कतई बर्दाश्त ना करने की नीति को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी। क्योंकि लोगों को हमपर पूरा भरोसा है।

कांग्रेस के बड़े नेताओं का गुजरात पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं

कांग्रेस के बड़े नेताओं का गुजरात में चुनाव प्रचार पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं है। पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्‍यस्‍त हैं। उनका कहना है क‍ि इस यात्रा का मकसद सत्‍ता हासलि करना नहीं है। महाराष्‍ट्र में जब यात्रा में शाम‍िल दो नेताओं ने उनसे पूछा क‍ि क्‍या कांग्रेस को इसका राजनीत‍िक फायदा म‍िल रहा है तो वह उनके सवालों से असहज हो गए थे। (https://www.jansatta.com/national/questions-of-two-leaders-involved-in-bharat-jodo-yatra-troubled-rahul-gandhi/2537000/">https://www.jansatta.com/national/questions-of-two-leaders-involved-in-bharat-jodo-yatra-troubled-rahul-gandhi/2537000पढ़ें पूरी बात)

हर‍ियाणा में जाएगी मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी?

इस बीच, हर‍ियाणा में सत्‍ता पर‍िवर्तन की चर्चा अंदरखाने चल रही है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इसका आभाष हो रहा है। इस आशंका को उन्‍होंने अपने घर पर आरएसएस नेताओं के साथ चर्चा में कैसे व्‍यक्‍त क‍िया, पढने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।