पूर्वोत्तर में भाजपा के सबसे बड़े नेताओं में शुमार हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दावों पर जमकर तंज कसा है। सरमा ने कहा कि कांग्रेस की चुनावी सुनामी अब सिर्फ बांग्लादेश में आ सकती है। दरअसल, असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने एक दिन पहले ही कहा था कि भाजपा असम में कांग्रेस और उसकी साथी पार्टियों द्वारा लाई गई सुनामी में बह जाएगी। इसी पर प्रतिक्रिया में सरमा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया।

क्या कहा असम के स्वास्थ्य मंत्री ने?: हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता के दावे पर कहा, “रिपुन बोरा को यह पता होना चाहिए कि सुनामी समुद्रा में आती है। यह नदी में नहीं आती। हम असमी लोग ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे रहते हैं। सुनामी सिर्फ समुद्र में आती है और बांग्लादेश समुद्र के काफी करीब है। इसलिए रिपुन बोरा की कही गई सुनामी सिर्फ बांग्लादेश में आ सकती है। हम नदी के किनारे बसी सभ्यता हैं और हम नदी से आने वाली शांत हवा का ही मजा लेते रहेंगे।”

बता दें कि असम में कांग्रेस, लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल की AIUDF, तीन लेफ्ट पार्टियों और एक क्षेत्रीय पार्टी- आंचलिक गण मोर्चा (AGM) ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन का ऐलान किया है। अजमल की AIUDF को राज्य में बंगाली-मूल के मुस्लिमों का अच्छा समर्थन हासिल है।

गौरतलब है कि रिपुन बोरा ने कुछ समय पहले ही कहा था कि AIUDF सांप्रदायिक है या नहीं, इसका फैसला न तो चुनाव आयोग कर सकता है और न ही भारत का संविधान। उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए असम में भाजपा के कद्दावर नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगर अजमल और उनकी पार्टी सांप्रदायिक नहीं है, तो कांग्रेस नेता बोरा को उन्हें गोद में बिठाकर अपने रिश्तेदारों के लिए अजमल नाम रख लेना चाहिए।