असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 73.45 लाख मतदाताओं में से 74.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके लिए लगभग 10 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
इसी बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी। BJP बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं।
Assembly elections 2021 LIVE Updates: यहां पढ़ें इस से जुड़े सभी लाइव अपडेट…
असम चुनाव में दूसरे चरण में 39 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म होने के लिये निर्धारित समय शाम छह बजे तक 73.45 लाख मतदाताओं में से 74.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
निर्वाचन आयोग ने असम के मंत्री एवं भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा को विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नेता हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरी टिप्पणियां करने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
असम में तीन चरणों में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें से 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव के तहत 47 निर्वाचन क्षेत्रों में 79.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। तीसरे और अंतिम चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर चुनाव होगा। मतगणना दो मई को की जाएगी।
117 मॉडल मतदान केंद्रों में से कई केंद्रों में सबसे पहले मतदान करने आए लोगों को ‘गामोसा’ (असम का पारंपरिक सफेद और लाल रंग का कपड़ा) दिया गया और कुछ मतदान केंद्रों में पौधे दिए गए।
मोदी ने असम में कहा "मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है। हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे। हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे। हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।'
आसम में दोपहर दो बजे तक 48 फीसद मतदान हो चुका है। राज्य के मोरीगांव निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 58.02 फीसद वोटिंग हुई है। नौगांव से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रूपक सरमाह ने असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26% और पश्चिम बंगाल में 58.15% मतदान हुए हैं।
नंदीग्राम में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच चुनावी मुकाबले पर हर किसी की नजरें बनी हुई हैं। इस बीच मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आया। यहां बूथ नंबर 110 पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गईं। यहां देखें इससे जुड़ा वीडियो
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य विधानसभा चुनाव में अबतक राज्य में कुल 27.45 फीसद मतदान हुआ है। राज्य की जिन 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें 26 महिलाओं सहित 345 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में रंगिया निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 35.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं के तापमान की जांच की जा रही है। इसके अलावा उनकों हैंड सेनिटाइज़र और हाथ के दस्ताने भी दिए जा रहे हैं।
असम में प्रधानमंत्री ने कहा "कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था। एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में कहा "ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया, वहीं एनडीए सरकार सभी जातियों के हित में कदम उठा रही है। इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेज़ी से चल रहा है।"
दूसरे चरण में बीजेपी के 34, कांग्रेस के 28, असम जातीय पार्टी के 19 उम्मीद्वार मैदान में हैं. AIUDF के 7, असम गणपरिषद 06 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 04 और 176 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से 26 महिलाएं हैं। मतदान के लिए 73, 44,631 मतदाता हैं। इनमें 37,34,537 पुरुष और 36,09,959 महिलाएं हैं, जबकि 135 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए 10,592 मतदान केंद्र बनाए हैं।
पश्चिम बंगाल के अलावा असम से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं। जागीरोड पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम काम नहीं कर रही हैं, जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया।
असम में पूर्व रेल राज्य मंत्री और भाजपा नेता राजेन गोहैन ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, भाजपा को पहले चरण में हुए मतदान में 47 सीटों में से कम से कम 35 सीटें हासिल होंगी। उन्होंने कहा भाजपा 75 से ज्यादा सीट जीतने में कामयाब होगी।