दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर फिर से आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। आप के नेताओं ने दावा किया कि खान की वापसी से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चांदनी महल वार्ड उप चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।
आप ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे खान को 2015 में भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
आप ने कहा है कि बाद में उन्हें एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी और अदालत ने बरी कर दिया। खान पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने 2025 का विधानसभा चुनाव मटिया महल की सीट से लड़ा था।
MCD उपचुनाव में पूरी ‘ताकत’ के साथ उतरेगी AAP
आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में खान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे चांदनी महल वार्ड उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिलेगी। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि लगभग 30 साल से वार्ड पर एक ही परिवार का कब्जा रहा है और इसके बावजूद नागरिक सुविधाओं की हालत खराब रही। उन्होंने कहा, “लोग परिवारवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। इस बार वे रिश्तेदार नहीं बल्कि सेवक चाहते हैं।”
सिर्फ पांच रुपये में दो वक्त का खाना खिलाएगी दिल्ली सरकार
पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने छोड़ दी थी पार्टी
कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने आप छोड़ दी थी। बताया गया था कि एमसीडी उपचुनाव में चांदनी महल वार्ड से अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से शोएब इकबाल नाराज थे। दिलचस्प बात यह है कि उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट से आप के विधायक हैं। आप ने चांदनी महल वार्ड से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी को मैदान में उतारा है।
12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग होगी
दिल्ली में एमसीडी के 12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। ये उपचुनाव मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में हो रहे हैं।
चांदनी-चौक और सदर बाजार के मार्केट को नई जगह किया जाएगा शिफ्ट?
