टेलर कन्हैयालाल के हत्यारों के बीजेपी से कनेक्शन को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार इन लोगों के लिए बीजेपी नेताओं ने थाने में फोन करके कहा था कि ये उनके कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ क्या कनेक्शन है इसका जवाब खुद बीजेपी नेताओं को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और लोगों ने ही काफी कुछ कह दिया है। मुख्य आरोपियों के बीजेपी के साथ किस तरह के और किस लेवल के संबंध रहे हैं वो सबको मालूम है।

उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी के साथ कनेक्शन की कुछ ना कुछ खबरें आती रहती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया, “जिस घर में ये आरोपी किराये पर रहते थे, उसका मालिक भी मुस्लिम था। उसने पुलिस से शिकायत की कि ये लोग मुझे तंग करते हैं और पता नहीं कौन-कौन लोग घर पर आते हैं, धमकाते हैं और किराया नहीं देते हैं।”

उन्होंने कहा, “पुलिस की कार्रवाई से पहले ही बीजेपी नेताओं के फोन थाने में चले गए कि ये हमारे कार्यकर्ता हैं इन्हें तंग मत करो। तो जब ये स्थिति है राजस्थान के अंदर। जिस व्यक्ति ने इतना बड़ा जघन्य अपराध किया, वो किन की गोद में बैठा हुआ था, किनके साथ उसके संबंध थे वो जगजाहिर हो चुका है। उसका जवाब उन लोगों को देना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।”

बता दें कि गहलोत ने ये सब बातें एक प्रेस कांफ्रेंस में कही हैं। दरअसल, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को जयपुर में थे इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

बता दें कि पिछले महीने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो लोगों ने एक धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इन लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट करने के लिए कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था। कन्हैयालाल को कुछ समय से धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत भी उसने पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके कुछ दिन बाद ही रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी।