Asaduddin Owaisi: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए शनिवार (10 सितंबर, 2022) को गुजरात पहुंचे ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री और खिचड़ी सरकार की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को एक जैसा बताया।
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी के पास 306 के करीब सांसद हैं। उन्होंने कहा कि आठ साल रहने के बाद भी पीएम मोदी कहते हैं कि सिस्टम मुझे इजाजत नहीं देता काम करने की। ओवैसी ने तंज कसते हुए है कहा कि पीएम मोदी को फिर कौन सा पावर चाहिए। जिससे गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए वो कुछ सकें। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि खिचड़ी सरकार बने, कमजोर पीएम बने ताकि देश के गरीबों का कुछ भला हो सके।
इस दौरान ओवैसी ने चीन-भारत मामले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते। जब पूछते हैं कि उद्योगपतियों का क्यों कर्ज माफ कर दिया। ओवैसी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश के दावे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अगर हम चेहरों से मुकाबला करें तो नरेंद्र मोदी बीजेपी को फायदा पहुंचा सकते हैं। ओवैसी ने यह भी कहा कि 2022 के गुजरात दंगों के दौरान नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे।
ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी पहले बीजेपी के साथ एनडीए में थीं। उन्होंने कहा कि अभी उनका एक बयान भी आया था, जिसमें उन्होंने आरएसएस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये किस किस्म की हिप्पोक्रेसी है। जो लोग सेक्युलरिज्म के चौधरी बनकर बैठे हैं कि वो तय करेंगे कि कौन सेकुलर है और कौन कम्युनल है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा, “आम आदमी पार्टी और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। ये सभी (आरोप-प्रत्यारोप) चुनाव के समय होते हैं। लोग स्मार्ट हैं। ये लोग वादे तो कर रहे हैं, लेकिन जनता अपना फैसला सुनाएगी।
गौरतलब है कि इस बार आप और एआईएमआईएम ने भी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसमें आमतौर पर बीजेपी और कांग्रेस ही आमने-सामने होती हैं।