असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) ने फैजाबाद के बीकापुर विधानसभाक्षेत्र से एक दलित युवक को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और यहां के मुसलमान परंपरागत रूप से उसी के समर्थक रहे हैं। यहां 13 फरवरी को उपचुनाव होना है। इसमें उम्मीदवार बनाए गए प्रदीप कोरी ‘कोरी समाज’ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
सपा विधायक मित्रसेन यादव की मौत के चलते इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में एमआईएम प्रदीप कोरी को उम्मीदवार बना कर ‘दलित-मुस्लिम एकता’ की परख करना चाहते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यह ओवैसी का बड़ा दांव है। कोरी की जीत के लिए ओवैसी ने फरवरी के पहले सप्ताह में पूरे क्षेत्र में कई सभाएं करने का कार्यक्रम बनाया है। हैदराबाद, मुंबई और लखनऊ से आई एमआईएम की टीमें यहां कैंप कर रही हैं।
एमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस क्षेत्र में अपनी ताकत पर फोकस कर रहे हैं। यहां एक लाख से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं। और इतने ही दलित मतदाता भी हैं।’ उन्होंने कहा कि हमें मुसलमानों को समझाने में काफी मशक्कत करनी होगी, क्योंकि वे परंपरागत रूप से समाजवादी पार्टी का समर्थन करते रहे हैं।
Read also:
UP assembly polls: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बोले- BJP को नहीं होगा दादरीकांड से नुकसान