Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद यूपी की सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (14 अप्रैल, 2023) को इसको लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने शुक्रवार (14 अप्रैल, 2023) को कहा, ‘पहले दिन से भाजपा चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया?…अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया में एक नौजवान छात्र नेता, जो चुनाव लड़ना चाहता था। उसको मुख्यमंत्री के सजातीय लोगों ने मार डाला। क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘कानपुर में मां बेटी को योगी जी के अफसरों ने जिंदा जलाकर मार डाला। मामले की जांच के लिए SIT बना दी, SIT की जांच के बाद धारा 302 को 304 में बदल दिया गया और मामले की लीपापोती कर दी गई। मां बेटी ब्राह्मण थीं जिन्हें योगी जी के स्वजातीय अफसर ने मार डाला। बुलडोजर कब चलेगा ?
ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘न्याय के लिए पीड़ित ब्राह्मण परिजन धरने पर बैठे हैं। योगी जी का बुलडोजर ,एनकाउंटर सिर्फ एक वोटर विशेष को खुश करने के लिए चलता है। आपराधिक मामले को धार्मिक बनाकर वोट की गंदी राजनीति करने वाले सरकार के जातिवादी मुखिया का यही चरित्र है। इस ब्राह्मण परिवार को न्याय कब मिलेगा योगीजी ?
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए…मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई।
अखिलेश यादव और संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए। पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी। यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है। मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं।”