अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। असद के एनकाउंटर के बाद एडीजी उत्तर प्रदेश STF अमिताभ यश ने कहा कि इन दो अपराधियों (असद और गुलाम) का एनकाउंटर एक बड़ी सफलता है। यह एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण मामला था। हमें अपराधियों को छुड़ाने के इनपुट मिले थे।
यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था- ADG, यूपी STF
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर ADG, यूपी STF अमिताभ यश ने कहा, “यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया। इनके पास से विदेशी हथियार मिले।”
जवाबी कार्रवाई में मारे गए- अमिताभ यश
इस मामले को लेकर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। उन्होंने कहा कि डिप्टी एसपी विमल और नवेंदु इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। पुलिस का एसओपी होता है कि अपराधियों को जिंदा पकड़ा जाए। एसटीएफ ने जब इन्हें चैलेंज किया तो इन्होंने फायरिंग कर दी। ये जवाबी कार्रवाई में मारे गए। टीम को उनके पास से फॉरेन मेड हथियार मिले हैं।
UP STF ने किया असद अहमद का एनकाउंटर
झांसी में यूपी एसटीएफ के 12 सदस्यों की एक टीम ने आज पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद को मुठभेड़ में मार गिराया। उनके पास से एक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर .455 बोर और वाल्थर पी88 7.63 बोर पिस्तौल बरामद की गई।
यूपी CMO ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है।