Delhi CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश की जनता को एक संदेश जारी किया है उन्होंने कह ने कहा है कि वह हर गरीब को अमीर बनाना चाहते हैं। केजरीवाल ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि देश के 17 करोड़ परिवारों को बेहतरीन शिक्षा के माध्यम से अमीर बनाया जा सकता है। केजरीवाल ने कहा इसके लिए वो मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा वो केंद्र सरकार को इस बात का ऑफर दे रहे हैं कि वो सेवाएं ले।

मंगलवार (16 अगस्त) को अरविंद केजरीवाल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं देश के हर एक गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं। मुझे अमीर लोगों से कोई परहेज नहीं है, लेकिन गरीब कैसे अमीर बनेगा मुझे इसकी चिंता है। गरीब का बच्चा सरकारी स्कूलों में पढ़ता है और सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता पड़ी है। वो बच्चा पढ़ेगा तो भी छोटा-मोटा काम करके ही गरीबी में ही रह जाएगा।’

सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाएं

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘अगर हम सरकारी स्कूलों को बेहतर सुविधाओं के साथ और अच्छा कर देते हैं तो वहीं गरीब बच्चा अच्छी पढ़ाई करके डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन बनेगा और अपने परिवार की गरीबी को दूर करेगा। अगर पूरे देश के स्कूल भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह से हो जाएं तो भी देश की गरीबी दूर हो सकती है।’

केजरीवाल ने देश के हर गरीब को अमीर बनाने के दिए मंत्र

  • देश के अंदर सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाना होगा
  • ढेर सारे नए सरकारी स्कूल खोलने होंगे
  • अस्थाई अध्यापकों को स्थाई करना होगा
  • अध्यापकों की अच्छी ट्रेनिंग होनी चाहिए जरूरत पड़े तो विदेश भेजकर ट्रेनिंग दिलवाई जाए।

देश के 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं

केजरीवाल ने पूरे देश के स्कूलों की तुलना राजधानी दिल्ली के स्कूलों से करते हुए कहा, ‘देश में 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं इनमें से कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो बाकियों का बहुत बुरा हाल है। ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में है। ये गरीब मां-बाप की संतान हैं इनके पास पैसे नहीं हैं नहीं तो ये अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते ही नहीं।’

5 साल के भीतर हो सकता है ये काम- Kejriwal

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस काम में ज्यादा समय नहीं लगेंगे सिर्फ पांच सालों में ये काम किया जा सकता है। हमें ये काम करना आता है और हमने इसको करके भी दिखाया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को कहना चाहता हूं कि आप हमारी सर्विसेज का इस्तेमाल करें और इससे राजनीति को अलग करें। और इसे फ्रीबीज कहना बंद करें देश में अच्छी शिक्षा देना फ्रीबीज नहीं है। उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों का भी जिक्र किया और कहा कि आज दिल्ली के लोगों को मुफ्त में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। लगन ये होनी चाहिए कि सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करना होगा।