अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के ऐलान बाद से सियासी जगह में हलचल है। विरोधी पार्टियां अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार कर रही हैं। इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी ने घोषणा की है कि वो अगले दो दिन में इस्तीफा देने जा रहे हैं। मुझे ये समझ नहीं आता कि दो दिन किस चीज का इंतजार है।”

उन्होंने आगे कहा कि हम ये मानते हैं कि ये देर आएं है, शायद दुरुस्त आए हों। अगर यही इस्तीफा ये आज से छह महीने पहले देते तो दिल्ली की जनता जो त्राहिमाम पानी के लिए कर रही थी या जब दिल्ली की जनता डूब रही थी, अगर सरकार में कोई फैसला लेने वाला व्यक्ति होता तो दिल्ली को ये दिन नहीं देखने पड़ते।

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस तरह कि बंदिशें सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर लगाई हैं, ऐसी परिस्थिति में यह राजनैतिक ड्रामा नजर आता है। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी नया सीएम बनाना चाहिए। यह इंटरनल वर्चस्व की लड़ाई है। देवेंद्र यादव ने कहा, “पहले ही शॉट में अरविंद केजरीवाल ने मनीष जी को भी निपटा दिया है क्योंकि उसी तरह के आरोप मनीष सिसोदिया पर भी लगे हैं। ये जो उम्मीद जनता से कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि जनता इतनी भोलीभाली है।”

Arvind Kejriwal: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

केजरीवाल को तो कोर्ट ने सीएम पद से हटा दिया था- मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी केजरीवाल पर जबरदस्त प्रहार किया गया है। मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी ANI ने बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल को तो कोर्ट ने सीएम पद से हटा दिया था। ये नया ड्रामा है। जब वो जेल जा रहे थे, तभी उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था ताकि प्रदेश चलता रहे। उन्होंने दिखाया कि उनका इगो बड़ा है प्रदेश नहीं।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि वो अब इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन दो दिन का टाइम ले रहे हैं। इन दो दिनों में क्या होगा, कोई भी व्यक्ति सोच सकता है। जो भी होगा देखना मनोरंजक होगा। जब वो गलियों में आएंगे तो माताएं उनसे पूछेंगे कि तुम्ही हो जिसने हमारे बच्चों को शराबी बना दिया? लोग उसने सवाल कर पाएंगे।