दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नागपुर (Delhi CM Arvind Kejriwal in Nagpur) में हैं और अगले 10 दिन यहीं रहेंगे। सीएम केजरीवाल यहां विपासना करने पहुंचे है और वह एक केंद्र में विपासना करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि सभी लोगों को विपासना (Vipasna) करनी चाहिए। बता दें कि अरविंद केजरीवाल धम्म नागा विपश्यना केंद्र में जायेंगे, जो नागपुर के कटोल रोड पर फेट्री में स्थित है।

मुझे विपासना से बहुत फायदा मिला- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे विपासना से बहुत फायदा मिला है। उन्होंने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं नागपुर में विपासना के लिए आया हूं। मैं 1996, 1997 से विपासना कर रहा हूं। कोशिश करता हूं कि साल में हफ्ता, दस दिन का समय विपासना के लिए निकाल सकूं। विपासना की विद्या भगवान बुद्ध द्वारा लगभग ढाई हजार साल पहले सिखाई गई थी। इससे शारीरिक, मानसिक लाभ मिलता है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत लाभ मिला।”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने विपासना नहीं की है, उन्हें ये करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “नागपुर में विपासना का एक ही केंद्र है। मुझे जब टाइम मिलता है, तो देख लेता हूं कि कहां विपासना चल रही है, वहां चला जाता हूं। पिछली बार जयपुर गया था। अभी महाराष्ट्र में चल रही है, तो महाराष्ट्र आ गया।” पत्रकारों ने अरविंद केजरीवाल से महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर भी सवाल किए लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़ कर आगे बढ़ गए।

दिल्ली में योग को लेकर घमासान

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना को रोक दिया तो लोगों में दुख था और कहा कि धन उपलब्ध हो या नहीं, कार्यक्रम जारी रहेगा।

आप सरकार ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि दिल्ली के एलजी (Delhi LG) ने 31 अक्टूबर के बाद “दिल्ली की योगशाला” कार्यक्रम के विस्तार की अनुमति नहीं दी थी। इस आरोप को एलजी कार्यालय ने खारिज कर दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि आज तक इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) द्वारा योजना के विस्तार से संबंधित कोई फाइल नहीं भेजी गई है।