दिल्ली सरकार के आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के अधिकारी 24 घंटे लगे हैं ऐसे देश तरक्की कैसे करेगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार (07 अक्टूबर, 2022) को आबकारी नीति मामले में पंजाब और दिल्ली में तीन दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इस पर अरविंद केजरीवाल भड़के हुए हैं और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि तीन महीने से ईडी और सीबीआई की टीमें मनीष सिसोदिया के खिलाफ सुबूत ढूंढने में लगी हैं। तीन महीने में 500 से ज्यादा छापे मारे गए हैं और 300 से ज्यादा अधिकारियों को 24 घंटे काम पर लगाया गया है फिर भी सिसोदिया के खिलाफ एक भी सुबूत नहीं मिला है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीति के लिए ये छापेमारी की जा रही हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते कहा, “500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से CBI और ED के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं। अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”
गौरतलब है कि दिल्ली के आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। सिसोदिया शिक्षा मंत्रालय के अलावा आबकारी विभाग भी संभालते हैं और उनकी अगुआई में ही नई आबकारी नीति लागू की गई थी। आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपों के चलते दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया भी जांच के दायरे में आ गए थे।
इस मामले में अभी तक विजय नायर और समीर महेंद्र की गिरफ्तारी हुई है। नायर आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं, जबकि समीर महेंद्र शराब कारोबारी हैं। उधर, केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
