आम आदमी पार्टी की सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर हुए समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के पानी के बकाए बिल को माफ करने व आने वाले दिनों में सभी कालोनियों में पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की घोषणा की। कनवेंशन सेंटर में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ मौजूद केजरीवाल ने जहां अपनी सरकार के पहले साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, वहीं कई लोकलुभावनी बातें कह कर आगामी निगम चुनावों की बिसात बिछानी भी शुरू की कर दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लोगों को पीने के पानी की किल्लत दूर करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। लेकिन हमने देखा कि लोगों को पानी के बिल की भी बड़ी समस्या है। लिहाजा हमने तय किया है कि 30 नवंबर 2015 तक के पानी के सभी बिल माफ कर दिए जाए। यह बिल माफी रिहाइशी कालोनियों के श्रेणी के हिसाब से दिए जाएंगे। यानी सबसे निचली (गरीब) बस्ती में बिल में सौ फीसद की माफी दी जाएगी। इसमें ई, एफ, जी, एच श्रेणी की बस्तियां हैं। जबकि सी व डी श्रेणी के बाशिंदों को बिल में से 50 फीसद की छूट दी जाएगी। ए व और बी श्रेणी के वासियों को विल में 25 पीसद दक की छूट दी जाएगी ।

यह छूट घरेलू काम में प्रयोग होने वाले पानी पर होगी। इसके अलावा बिल का भुगतान देरी से करने पर लगने वाला अधिभार भी माफ रहेगा। यह माफी पानी का मीटर लगाए लोगों की ही मिलेगी। जिनके घरों में मीटर नहीं हैं, अगर वे भी इस योजना के खत्म होने से पहले मीटर लगवा लेते हैं तो वे भी इसके दावेदार हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा- जिन कालोनियों में पानी की आपूर्ति अभी नहीं हुई है, मार्च 2017 तक सभी 268 कालोनियों को भी पानी मिले इसका वादा करता हंू। उपमुख्यमंत्री ने स्कूलों व स्वास्थयमंत्री ने अस्पतालों की रपट पेश की।

गरीबों को दी राहत:
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पीने के पानी की किल्लत दूर करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। लेकिन हमने देखा कि लोगों के लिए पानी के बिल की भी बड़ी समस्या है। लिहाजा हमने तय किया है कि 30 नवंबर 2015 तक के सभी पानी के बिल माफ कर दिए जाए। यह बिल माफी रिहाइशी कालोनियों के श्रेणी के हिसाब से दी जाएगी।