Arun Jaitley Death News Updates: बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं, प्रखर प्रवक्ताओं और विद्वानों में शुमार अरुण जेटली अपने निधन से ठीक पहले तक भी सक्रिय थे। भले ही बीमारी के चलते वे सार्वजनिक जीवन से दूर थे लेकिन देश से जुड़े बड़े मसलों पर वे लगातार अपनी राय रखते रहे। हाल ही में मोदी सरकार ने Jammu-Kashmir और Article-370 पर बड़ा फैसला लिया था। इस पर जेटली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वहां के लोगों के लिए इसके फायदे बताए थे।
ऐतिहासिक फैसले पर क्या बोले थे जेटलीः उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के फैसले से वहां के लोगों को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी। ज्यादा निवेश, ज्यादा उद्योग, ज्यादा निजी संस्थान, ज्यादा नौकरियां और ज्यादा राजस्व जम्मू-कश्मीर को विकास में मदद करेगा।’
370 को कश्मीर विलय की शर्त मानने से किया इनकारः जेटली ने आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35-ए पर फैसले के बाद छिड़ी देशव्यापी बहस पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘इस फैसले से जनता को फायदा होगा। कश्मीर के क्षेत्रीय नेताओं को लगता है कि वे अब भावनात्मक बनाम जनहित के मसले को फर्जी तरीके से उछाल नहीं पाएंगे। जम्मू-कश्मीर का राष्ट्र के साथ अक्टूबर 1947 में एकीकरण हुआ। इसके 4 साल बाद 1952 में आर्टिकल 370 लागू हुआ और 7 साल बाद 1954 में आर्टिकल 35-ए लागू हुआ, फिर इन्हें विलय की शर्त कैसे माना जा सकता है? अलग राज्य से अलगाववाद की भावना पनपती है कोई भी प्रगतिशील देश ऐसी स्थिति को जारी नहीं रहने देगा।’
Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ीं खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802923051001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जेटली ने लिखा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले से इतिहास में स्थान बनाया है। उन्होंने स्पष्टता और दृढ़ संकल्प से साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है। पूरे देश को बधाई।
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें